डॉ.कल्ला के घर स्कूल संचालक ने की आत्मदाह की कोशिश
12-Feb-2022 08:06 PM 1234712
जयपुर 12 फरवरी (AGENCY) राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला के आवास के बाहर आज स्कूल शिक्षा संघ परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आत्मदाह की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी स्कूल संचालक आरटीई भुगतान सहित अपनी लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे थे। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देकर सिर्फ दो लोगों को ही मिलने के लिए बुलाया। इससे स्कूल शिक्षा संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने नाराज होकर खुद पर पेट्रोल डालते हुए आग लगान की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने उनको पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। फिलहाल शर्मा को प्राथमिक उपचार के लिए एसएमएस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों की जो भी जायज मांगे हैं। उन्हें पूरा किया जाएगा। इस तरह से आत्महत्या की कोशिश करना पूरी तरह गलत है। आत्महत्या से किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकलता। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से मैंने 50 से ज्यादा लोगों से एक साथ मिलने से मना कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^