01-Aug-2021 12:12 PM
1234713
सोल 01 अगसत (वार्ता/शिन्हुआ) दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,442 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,99,787 हो गयी है।
देश में शनिवार को सामने आये कोरोना मामले एक दिन पहले सामने आये 1,539 से कम हैं लेकिन चिंता की बात यह है कि यहां पर संक्रमण के मामले पिछले 26 दिनों से लगातार 1000 से अधिक रह रहे हैं।
कोरोना मामलों में हालिया वृद्धि सोल और उसके आसपास के ग्योंगगी प्रांत में संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि होने के कारण हुआ है। नये मामलों में 469 सोल के निवासी हैं जबकि 393 ग्योंगगी प्रांत के हैं।
वहीं देश में विदेशों से आए 56 और संक्रमित पाए गए हैं, जिससे कुल आंकड़ा बढ़कर 11,952 हो गया। देशभर में तीन और मौतों की पुष्टि हुयी है, जिससे मरने वालों की संख्या 2,098 हो गई। कुल मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। कुल 1,497 और रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद क्वारंटीन से छुट्टी दे दी गई, जिससे संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 175,674 हो गई। कुल रिकवरी दर 87.93 फीसदी है।
देशभर में 26 फरवरी को बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू होने के बाद से, अब तक 19,444,120 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गये हैं, जिनमें 7,145,922 लोगों के डोज पूरे हो चुके हैं।...////...