सैंटियागो, 27 मई (संवाददाता) चिली के दक्षिणी तट पर स्थित वेस्ट चिली राइज में शुक्रवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किमी की गहराई और 39.02 डिग्री दक्षिण अक्षांश तथा 91.4284 डिग्री पश्चिम देशांतर पर स्थित था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।...////...