जिउक्वान, 04 दिसंबर (संवाददाता) चीन ने सोमवार को उत्तर पश्चिम चीन में जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक रिमोट-सेंसिंग उपग्रह को कक्षा में भेजने में मिस्र की मदद की। उपग्रह एमआईएसआरएसएटी-2 को लॉन्ग मार्च-2 सी वाहक रॉकेट द्वारा दोपहर 12:10 बजे (बीजिंग समयानुसार) प्रक्षेपित किया गया, जिसका उपयोग मिस्र की भूमि एवं संसाधन उपयोग, जल संरक्षण, कृषि और अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा।...////...