चेन्नई, 06 अगस्त (संवाददाता) अपने शुरुआती दो मुकाबलों में 12 गोल खाने वाले चीन ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023 में रविवार को सराहनीय अनुशासन दिखाते हुए दक्षिण कोरिया को 1-1 के ड्रॉ पर रोक लिया। कोरिया ने जोंगह्यूंग जांग (18वां मिनट) के गोल से मुकाबले में बढ़त बनायी, लेकिन चीन ने चोंगकोंग चेन (43वां मिनट) के गोल से ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट में पहला अंक अर्जित किया।...////...