बीजिंग, 30 जून (वार्ता/शिन्हुआ) चीन में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के स्थानीय रूप से संचारित आठ नये मामलों का पता लगा, जिनमें से पांच जिआंगसू प्रांत से, दो गुआंगदोंग से और एक बीजिंग से दर्ज हुये हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।...////...