लान्झू, 10 अगस्त (संवाददाता) चीन के गांसु प्रांत में बैयिन शहर के जिंगताई काउंटी में पहाड़ी पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता बताये गये हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मौसम विभाग की गुरुवार सुबह-सुबह तेज बारिश की चेतावनी मिलने के बाद घर वापस लौटते समय सात लोग पहाड़ी इलाकों में फंसे गये थे। अधिकारी ने बताया कि सुबह 0520 बजे तक तीन शव मिले और दो अन्य अभी भी लापता है। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश और बचाव के प्रयास जारी है।...////...