नयी दिल्ली, 27 जुलाई (संवाददाता) हॉकी इंडिया ने 18 से 22 अगस्त तक जर्मनी के डसेलडोर्फ में होने वाले चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिये 20 सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम की घोषणा गुरुवार को की। भारत टूर्नामेंट में इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेलेगा। यह टूर्नामेंट पांच दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2023 के लिये टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा।...////...