लखनऊ में ई-चालान करने पर कार ड्राइवर ने सिपाही को पीटा,
13-Sep-2021 12:11 PM 1234692
लखनऊ के आलमबाग में गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला करने की वारदात के बाद कृष्णानगर में दबंग ड्राइवर ने ट्रैफिक सिपाही को सरेराह पीट दिया। ड्राइवर ई-चालान काटे जाने से गुस्से में था। वहीं, सिपाही पर हमला होने की सूचना मिलते ही कृष्णानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आलमबाग में पुलिस टीम पर हमला करने वाली महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2019 बैच का सिपाही राजू सिंह यातायात विभाग में तैनात हैं। रविवार को उसकी ड्यूटी बाराबिरवा चौराहे पर थी। वह ट्रैफिक संचालन कर रहा था। तभी चौराहे के पास से कानपुर रोड की तरफ उल्टी दिशा में कार आती हुई दिखाई पड़ी। सिपाही ने रांग साइड आ रही कार की मोबाइल में फोटो खींच ली। इस बात से गुस्साए ड्राइवर ने सिपाही पर हमला कर दिया। उसका मोबाइल छीन कर आरोपी ने सड़क पर पटक दिया। साथ ही राजू सिंह के साथ मारपीट की गई। सरेराह सिपाही पर हमला होते देख राहगीर मदद के लिए पहुंच गए। जिनकी मदद से सिपाही ने ड्राइवर को पकड़ लिया। बाराबिरवा चौराहे पर हुई वारदात की जानकारी मिलने पर कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक राय पहुंच गए। उन्होंने बताया कि राजू सिंह की तहरीर पर जानकीपुरम निवासी अशोक झा को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसकी कार भी सीज की गई है। e-invoicing..///..car-driver-beat-up-constable-for-e-invoicing-in-lucknow-316928
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^