बीजेपी नेता बोले- तालिबान समर्थकों की काटनी पड़ेगी जबान
16-Oct-2021 04:15 PM 1234646
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में रामलीला के धार्मिक मंच से भड़काऊ बयानबाजी का मामला सामने आया है। दरअसल संभल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामलीला के मंच से बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने तालिबान समर्थकों की जबान काटने का आह्वान कर रहे हैं। वहीं हिंदू मुस्लिम एकता के लिए राजेश सिंघल टोपी के साथ तिलक लगाए जाने की नसीहत भी दे रहे हैं। संभल के कुरुक्षेत्र मैदान में रावण दहन से पूर्व का ये वीडियो बताया जा रहा है। राजेश ने कहा कि आज संभल क्षेत्र से तालिबान का समर्थन करने वालों की आवाज निकलती है। इनका मुकाबला करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा और उनकी जबान काटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम किसी कीमत पर संभल और यूपी के अंदर तालिबानी समर्थकों को हम पनपने नहीं देंगे। आज कई लोग हिंदू मुस्लिम एकता की काफी बात करते हैं। लेकिन एकता के नाम पर सिर्फ गोल टोपी लगाते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि हिंदू-मुस्लिम एकता केवल गोल टोपी पहनने से नहीं होगी। एक तरफ टोपी पहनें और दूसरी तरफ तिलक लगाएं तभी हिंदू-मुस्लिम एकता कायम होगी। राजेश सिंघल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने सभी लोगों को साथ मिलाकर सेना बनाई थी। उसमें सभी जातियों के लोग थे, उसमें वाल्मीकि समाज भी था, जाटव समाज भी था, कश्यप, पाल, सैनी सभी समाज थे। BJP..///..bjp-leader-said-taliban-supporters-will-have-to-bite-their-tongue-323474
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^