ताशकंद, 07 मई (संवाददाता) भारतीय मुक्केबाज दीपक (51 किग्रा) ने रविवार को रोमांचक मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी सकेन बिबोसिनोव को 5-2 से शिकस्त देकर आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप 2023 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उज़्बेकिस्तान के ताशकंद में खेली जा रही विश्व चैंपियनशिप राउंड ऑफ़ 32 बाउट में दीपक ने टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और 2021 विश्व चैंपियन सकेन बिबोसिनोव को 5-2 (बाउट रिव्यू के बाद) से हरा दिया।...////...