जयपुर 18 सितंबर (संवाददाता) पश्चिम रेलवे के रतलाम और बड़ौदा मंडल में भारी बरसात के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की भी कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार भारी वर्षा के कारण पश्चिम रेलवे के बड़ौदा मण्डल में भरूच-अंकलेश्वर रेलखण्ड के मध्य रेल पुल पर पानी का स्तर खतरे के निशान पर हो जाने के कारण 16 एवं 17 सितंबर को प्रस्थान की गई उत्तर पश्चिम रेलवे की गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ हैं जिनमें दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया जबकि आठ को आंशिक रद्द, एक को स्थगित और छह रेलगाड़ियों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।...////...