अहमदाबाद, 18 नवंबर (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने खिलाड़ियों को आगाह किया है कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में स्टेडियम में बैठे एक लाख 30 हजार भारतीय दर्शकों को शांत रखने के लिये उन्हे भारत के खिलाफ बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करना पड़ेगा। पांच बार के विश्व कप चैंपियन नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर 130,000 लोगों के सामने भारत से भिड़ेंगे तो उनकी निगाहें शोर के सैलाब की परवाह किये बगैर विश्वकप की चमचमाती ट्राफी पर होंगी। आईसीसी की रिपोर्ट की माने तो कमिंस को अच्छी तरह पता है कि स्टेडियम में अधिकांश प्रशंसक उनकी टीम के खिलाफ शोर मचा रहे होंगे। कमिंस चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इस भीड़ काे शांत रखें जिसका मनोवैज्ञानिक लाभ आस्ट्रेलिया को मिले।...////...