नयी दिल्ली, 20 जून (संवाददाता) इस साल सितंबर में होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के लिये 33 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम अपना तैयारी शिविर सात जुलाई से इंदौर में शुरू करेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोच प्रिया पीवी की अगुवाई में भारतीय टीम अप्रैल में किर्गिज़ गणराज्य में क्वालीफायर के पहले दौर में ग्रुप एफ में शीर्ष स्थान पर रही थी। भारतीय लड़कियों ने मेजबान टीम को 1-0 और म्यांमार को 2-1 से हराकर दूसरे दौर के लिये क्वालीफाई किया।...////...