शिमला, 22 अक्टूबर (संवाददाता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच श्रेष्ठता की जंग हुई। विश्वकप में अब तक दोनों टीमें एक भी मैच नहीं हारी हैं। दोनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं। अंकतालिका में न्यूजीलैंड पहले, भारत दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम अपना स्थान बरकरार रखेगी या भारत टॉपर बनेगा, रविवार को मुकाबले के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मैच के लिए 20,400 दर्शकों की क्षमता वाला धर्मशाला स्टेडियम पूरी तरह पैक होगा।...////...