कोलंबो 11 सितंबर (संवाददाता) भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर चरण मुकाबला सोमवार को रिजर्व डे पर भी निर्धारित समय से बारिश के कारण नहीं शुरू हो सका। कोलंबों में हो रही बारिश के चलते दोनो ही टीमों को अपना समय ड्रेसिंग रूम में बिताना पड़ रहा है। हालांकि शाम करीब पौने चार बजे बारिश थमने से मैच शुरू होने के आसार बढ गये हैं। मैदान को रविवार रात ही बारिश के चलते पूरी तरह ढक दिया गया था। ग्राउंड स्टाफ कवर हटाने में जुट गया है जिसके बाद मैदान अंपायर पिच और आउटफील्ड का मुआयना करेंगे और मैच शुरू होने के समय की घोषणा करेंगे।...////...