केप टाउन, 23 जनवरी (AGENCY) भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में रविवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में चार बदलाव किये गए हैं। सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जयंत यादव, दीपक चाहर को एकादश में जगह मिली है जबकि रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर को बाहर रखा गया है। दक्षिण अफ़्रीका में भी एक बदलाव हुआ है और तबरेज़ शम्सी की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में जगह दी गयी है।...////...