भारत ने चिकित्सा सामग्री की खेप अफगानिस्तान भेजा
11-Dec-2021 10:22 AM 1234714
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (AGENCY) भारत ने अफगानिस्तान में चुनौतीपूर्ण मानवीय स्थिति को देखते हुए चिकित्सा सामग्री की एक खेप शनिवार को काम एयर विमान से काबुल भेजा है।चिकित्सा सामग्री की खेप उस विशेष काम एयर विमान से भेजा गया है जिससे शुक्रवार को 10 भारतीय और 94 अफगानिस्तानी काबुल से नयी दिल्ली आए थे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इन दवाओं को काबुल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा और इस शहर के इंदिरा गांधी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में वितरित किया जाएगा। भारत सरकार की सहायता से शुक्रवार को 10 भारतीयों और अफगान अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों समेत 94 अफगानिस्तानियों को विशेष काम एयर विमान से नयी दिल्ली लाया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप और कुछ प्राचीन हिंदू पांडुलिपियां लेकर आए। "ऑपरेशन देवी शक्ति" के तहत अब तक कुल 669 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया है। इनमें 448 भारतीयों और अफगान हिंदू/सिख अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों समेत 206 अफगानिस्तानी शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^