त्रिनिदाद, 4 अगस्त (संवाददाता) भारत और वेस्टइंडीज पर गुरुवार को यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में खेले गये पहले टी20 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। भारत ने अपनी गेंदबाजी पारी के दौरान एक ओवर कम डाला, जिसके कारण उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत कम कर दिया गया। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने दो ओवर कम फेंके, जिससे उनके खिलाड़ियों की मैच फीस में दस प्रतिशत की कटौती हुई।...////...