आजमगढ़ 07 अप्रैल (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व पूरे देश में एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है । पहले की सरकारों ने आजमगढ़ के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था । भाजपा की सरकार आने के बाद आजमगढ़ का सम्मान पूरे देश की नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बढा है ,इसका मुख्य कारण है कि आजमगढ़ में विकास का काम अनवरत जारी है । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के हाथों आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव में 4600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह का आजमगढ़ वासियों की तरफ से स्वागत करते हुए कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत के रूप में पूरे दुनिया के रूप में की पहचान स्थापित किया है । भारत ने दुनिया के सामने विकास, सुरक्षा और समृद्धि का एक नया मानक खड़ा कर दिया है । प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के मार्ग निर्देशन में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है ।...////...