18-Feb-2022 07:24 PM
1234653
झांसी 18 फरवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश की वीरांगना भूमि झांसी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी की जनता को धोखा दिया है, उनकी बुनियाद झूठ पर टिकी है।
श्री ओवैसी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,“ योगी कहते है हमने अपराध पर नियंत्रण कर दिया है, फिर हम पर गोलियां किसने चलाई। प्रदेश के मंत्री हमलावरों के घर जाकर उन्हें सांत्वना दे रहे थे। अब कहां गया योगी का बुलडोजर जब हम पर गोली चलाने वाले घरों में रह रहे हैं।”
श्री ओवैसी ने भाजपा और सपा को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब देश की प्रधानमंत्री भी हिजाब वाली लड़की ही बनेगी। हमारी भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार बनी तो दलित व पिछड़ों को उनका आरक्षण दिलाया जाएगा। भाजपा ने तीन तलाक पर कानून बनाया, वह गलत है। अगर कानून बनाना था तो देश की 34 लाख महिलाओ के लिए कानून बनाते जिसमें महिलाए पतियों से अलग रह रही है। उन्होंने चुटकी ली कि इसमें गुजरात की भाभी भी शामिल है।
उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी की जनता को धोखा दिया है। उनकी बुनियाद झूठ पर टिकी है। योगी व अखिलेश की राम और श्याम की जोड़ी है। बीजेपी ने बुंदेलखंड का विनाश किया है। उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड में मुसलमानों के बच्चे कम ग्रेजुएट व अशिक्षित है। अगर हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड का सूखा दूर होगा। तेलंगाना की तरह पानी की समस्या दूर करेंगे।
वहीं जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाह ने कहा कि अगर हमको जनता का आशीर्वाद मिलता है तो हम एक समान शिक्षा पद्धति व फ्री शिक्षा एक समान शिक्षा देंगे। किसानों को खाद, बीज,बिजली निशुल्क देंगे। गरीबों का इलाज फ्री करेंगे। हमारी सरकार बनते ही 13 लाख भर्तियों में सभी को एक समान मौका देंगे। हिंदुत्व के नाम पर भाजपा वोट लेती है और दलित पिछड़ों को सरकार बनते ही भूल जाती है।
श्री ओवैसी ने जालौन में विधानसभा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा और भाजपा को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया और कहा कि ऐसा लगता है योगी-अखिलेश दो बिछड़े हुये भाई हैं, दोनों की मानसिकता एक है, दोनों लोग क्रूर और अहंकार में डूबे हैं, यह अपने आप को नेता नहीं बल्कि बादशाह सलामत समझते हैं।
उन्होंने योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी के सीएम योगी खुद को दिल्ली में बैठे सुल्तान के वजीर समझते हैं, राजनीति में जो बादशाह बन जाता है, उसको हटाना जरूरी है। अब इन्हें हटाकर घर पर बैठाना है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर भी हमला बोला कहा कि एक को सैफई तो दूसरे को गोरखपुर में वापिस भेजना है, यदि इनको घर पर नहीं बैठाया तो यूपी के दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, मजलूम गरीबों का कभी भी भला नहीं होगा।...////...