अमरोहा 23 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की जिन 16 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी, इस बार 2024 के चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।इस बार तैयारी पूरी की गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आज़ पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए अमरोहा आए थे। इस सिलसिले में आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश में दो तरह की धारणाएं काम कर रही हैं। एक ओर भाजपा हराओ के लिए कुछ भी करेंगे हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा जिताओ समर्थकों का संकल्प है।...////...