भोपाल, 28 अगस्त (संवाददाता) मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई सितंबर माह में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकालेगी, जिनका समापन आगामी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित उपस्थिति में कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर बार चुनाव के पूर्व जन आर्शीवाद यात्रा निकालते हैं। इस बार पार्टी ने ऐसी पांच यात्राओं की योजना बनाई है, ताकि हर विधानसभा तक पहुंचा जा सके।...////...