लखनऊ 28 अगस्त (संवाददाता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को राजधानी लखनऊ के विकास और सौंदर्यीकरण में कोई दिलचस्पी नहीं है। लखनऊ के निर्वाचित समाजवादी पार्षदों की बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है। लखनऊ में सबसे ज्यादा काम समाजवादी सरकार में हुआ था। सच तो यह है कि भाजपा कोई काम नहीं करती है फिर भी समाजवादी पार्टी को बदनाम करती है। स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा सरकार लगातार धोखा दे रही है। जो दशा वर्तमान में राजधानी लखनऊ की है है वहीं प्रदेश भर के सभी जिलों की है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी तथा लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक रविदास मेहरोत्रा भी मौजूद थे।...////...