भोपाल, 16 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने जिस प्रकार रानी कमलापति का अपमान किया है, उसके विरोध में भाजपा का अनुसूचित जनजाति मोर्चा आज पूरे प्रदेश में उसका विरोध करेगा। श्री शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि डॉ सिंह ने रानी कमलापति के बारे में जिन शब्दों का उल्लेख किया है, ये केवल रानी कमलापति नहीं, पूरे आदिवासी गौंड समाज का अपमान है।...////...