28-Apr-2023 02:57 PM
1234687
नयी दिल्ली 28 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘जहरीला सांप’ बताये जाने को शर्मनाक बताते हुए आज कहा कि इतनी बेहूदा टिप्पणी के बावजूद देश की जनता को श्री मोदी पर पूरा भरोसा है। भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अजय आलोक को पार्टी की सदस्यता दिलाये जाने के बाद केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, “कांग्रेस की घिनौनी संस्कृति और उसकी नकारात्मक मानसिकता खड़गे जी के शब्दों से स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होती है। किसी की भी इतनी बेहूदा और शर्मनाक टिप्पणी के बावजूद देश को मोदी जी पर पूरा भरोसा है। भारत के इतिहास में किसी नेता के पास इतना नैतिक शक्ति नहीं है जितना मोदी जी के पास है।” आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर की साजसज्जा के बारे में रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर श्री वैष्णव ने कहा कि देश को श्री केजरीवाल ने धोखा दिया है। उन्होंने जो भी कहा, उसे पूरा नहीं किया। आज जनता सब जान गयी है। उन्होंने कहा कि आज के नागरिकों की जो आकांक्षाएं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री श्री माेदी पूरा कर रहे हैं। नए विकास की सोच, नया विचार और एक नयी मानसिकता लेकर आ रहे हैं। इससे पहले श्री वैष्णव ने जदयू नेता श्री आलोक को सदस्यता पर्ची एवं गुलदस्ता देकर भाजपा में उनका स्वागत किया। श्री आलोक ने कहा कि बिहार में जनता सकारात्मक परिवर्तन चाहती है और श्री नीतीश कुमार ने खुद के बारे में जो प्रतिमान गढ़े थे, उन्हें वह स्वयं ध्वस्त कर रहे हैं। वह विरोधाभासों में घिर गये हैं और बिहार के लाेग अब उनसे निजात पाना चाहते हैं। वह श्री मोदी को आशा से देख रहे हैं और बिहार को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर विकसित होते देखना चाहते हैं।...////...