बीजिंग ओलंपिक में नहीं खेलेंगे उत्तरी अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग के खिलाड़ी
22-Dec-2021 05:31 PM 1234668
वॉशिंगटन, 22 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) उत्तरी अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) के खिलाड़ी बीजिंग में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि एनएचएल ने अपने श्रमिक संघ नेशनल हॉकी लीग प्लेयर्स एसोसिएशन (एनएचएलपीए) के साथ इस इवेंट में भाग न लेने को लेकर एक संयुक्त समझौता किया था। अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र वाॅशिंगटन पोस्ट ने मंगलवार को यह दावा किया। वॉशिंगटन पोस्ट में छपी खबरों में मामले से परिचित सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि आगामी कुछ दिनों में इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी। एनएचएल और एनएचएलपीए ने हालांकि इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को एनएचएल नियमित सीजन को स्थगित करने वाली उत्तरी अमेरिका की पहली पेशेवर खेल लीग बनी थी, क्योंकि उसके 15 प्रतिशत खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रखा गया है। इस तरह 23 से 26 दिसंबर की अवधि के दौरान अब तक लगभग 50 खेल स्थगित कर दिए गए हैं। इस तरह की स्थिति ने इस बारे में संदेह पैदा कर दिया है कि क्या ओलंपिक के दौरान सीजन ब्रेक होने पर खेलों के पुनर्निर्धारण के लिए पर्याप्त समय होगा। अमेरिका की एक आइस हॉकी टीम टैम्पा बे लाइटनिंग के कप्तान स्टीवन स्टैमकोस ने एनएचएल के ओलंपिक में न खेलने के फैसले को लेकर खेद जताया है। उन्होंने एक बयान में कहा, “ आप स्टेनली कप जीतने का सपना देखते हुए बड़े हुए हैं और मैं इसे पूरा करने में सक्षम हूं। आप बड़े होकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं और स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं। यह कुछ ऐसा है जो मुझे शायद अब करने का मौका नहीं मिलेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^