नयी दिल्ली, 09 नवंबर (संवाददाता) बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 82 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 51 करोड़ रुपये की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज यहां वित्तीय लेखाजोखा जारी करते हुये कहा कि इस तिमाही में उसका सकल परिचालन राजस्व 407.74 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 356.84 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 14.26 प्रतिशत अधिक है।...////...