वेलिंगटन, 24 फरवरी (संवाददाता) युवा सनसनी हैरी ब्रूक (184 नाबाद) और जो रूट (101 नाबाद) के लाजवाब शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को तीन विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिये। अपना छठा टेस्ट खेल रहे ब्रूक ने कीवी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 169 गेंद पर 24 चौकों और पांच छक्कों के साथ अविजित 184 रन बनाये, जबकि धैर्यवान रूट ने 182 गेंद पर केवल सात चौके लगाकर 101 रन की नाबाद पारी खेली।...////...