24-Feb-2023 05:33 PM
1234732
मुंबई 24 फरवरी (संवाददाता) दुनिया के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में आगे भी बढ़ोतरी करने की आशंका से वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर धातु, कमोडिटीज और ऑटो समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार छठे दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141.87 अंक की गिरावट लेकर 59463.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.45 अंक फिसलकर 17465.80 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.17 प्रतिशत टूटकर 24,178.73 अंक और स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत उतरकर 27,584.59 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3613 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1955 में बिकवाली जबकि 1490 में लिवाली हुई वहीं 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 26 कंपनियां हरे जबकि शेष 24 लाल निशान पर रही। बीएसई में 15 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान धातु 2.39, कमोडिटीज 1.17, सीडी 0.37, एफएमसीजी 0.40, वित्तीय सेवाएं 0.25, इंडस्ट्रियल्स 0.55, आईटी 0.25, दूरसंचार 0.56, यूटिलिटीज 0.48, ऑटो 0.99, बैंकिंग 0.21, कैपिटल गुड्स 0.69, पावर 0.38, रियल्टी 0.70 और टेक समूह के शेयर 0.28 प्रतिशत कमजोर रहे। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.01, हांगकांग का हैंगसेंग 1.68 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62 प्रतिशत लुढ़क गया वहीं ब्रिटेन का एफटीएसई 0.30 और जापान का निक्केई 1.29 प्रतिशत चढ़ गया।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 254 अंकों की तेजी लेकर 59,859.48 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 59,908.77 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 59,325.34 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 59,605.80 अंक के मुकाबले 0.24 प्रतिशत गिरकर 59,463.93 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी भी 80 अंक चढ़कर 17,591.35 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,599.75 अंक के उच्चतम जबकि 17,421.80 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,511.25 अंक की तुलना में 0.26 प्रतिशत उतरकर 17,465.80 अंक पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स की 16 कंपनियां गिरावट पर रही। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.39, टाटा स्टील 1.88, टाटा मोटर्स 1.27, एलटी 1.20, मारुति 0.98, एचडीएफसी बैंक 0.93, एचडीएफसी 0.92, टेक महिंद्रा 0.76, आईटीसी 0.70, भारती एयरटेल 0.70, टीसीएस 0.41, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.21, सन फार्मा 0.18, विप्रो 0.16 और आईसीआईसीआई बैंक 0.05 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, एशियन पेंट 1.20, बजाज फिनसर्व 0.84, एनटीपीसी 0.83, पावरग्रिड 0.82, रिलायंस 0.77, एक्सिस बैंक 0.70, अल्ट्रासिमको 0.65, बजाज फाइनेंस 0.44, इंडसइंड बैंक 0.32, टाइटन 0.21, नेस्ले इंडिया 0.13 और एसबीआई ने 0.03 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।...////...