शहडोल 03 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आज एक यात्री बस के पलटने से उसमें सवार बीस लोग घायह हो गये, इनमें से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुढ़ार थाने के लालपुर गाँव के पास एनएच 43 में अमरकण्टक से शहडोल आ रही एक बस गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस घटना में बस में सवार 45 में से 20 यात्री घायल हो गए, जिन्हे आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तीन यात्री ज्यादा घायल होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। बस ड्रायवर फरार हो गया है।...////...