रियो डी जनेरियो, 25 अप्रैल (संवाददाता) ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डि सिल्वा ने नए व्यापारिक उपक्रमों, खासकर नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने की इच्छा जतायी है। पुर्तगाल की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे श्री लूला ने उत्तर-पश्चिमी पुर्तगाली शहर पोर्टो में आयोजित एक व्यापार फोरम को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसी देश के राष्ट्रपति को विश्वसनीयता और राजनीतिक, सामाजिक और कानूनी स्थिरता की पेशकश करके विदेशी पूंजी को आकर्षित करना चाहिए। इस फोरम में पुर्तकाल और ब्राजील के लगभग 200 व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया।...////...