मीरपुर, 17 जून (संवाददाता) नजमुल हुसैन शांतो (146, 124) के दो शतकों की बदौलत बंगलादेश ने शनिवार को एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को 546 रन से रौंदकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। बंगलादेश ने अफगानिस्तान के सामने 662 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में अफगानिस्तान मैच के चौथे दिन गुरुवार को 115 रन पर ऑलआउट हो गयी।...////...