नयी दिल्ली, 14 मई (संवाददाता) दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी कोच जेम्स होप्स ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद कहा कि पूरे सीज़न में बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जो किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है। पंजाब ने शनिवार को खेले गये मुकाबले में दिल्ली के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान डेविड वॉर्नर (27 गेंद, 54 रन) ने विस्फोटक अर्द्धशतक जड़कर दिल्ली को मजबूत शुरुआत दिलाई, लेकिन अन्य बल्लेबाजों की असफलता के कारण टीम 20 ओवर में 136 रन तक ही पहुंच सकी।...////...