बलरामपुर,15 दिसम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा नगर लौकहवा के पास शुक्रवार को लखनऊ से बढ़नी जा रही सवारी से भरी रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट जाने से बस सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 34 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनएच 730 पर लखनऊ के कैसरबाग से चलकर तुलसीपुर बढ़नी जा रही रोडवेज बस रास्ते में शिवा नगर लौकहवा के पास घने धुंध के बीच अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नाले पर बने पुल की रेलिंग तोड़ती हुई गड्ढे में जा गिरी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दिलीप प्रजापति (22) व एक अन्य समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि चालक संतोष सैनी करीब 34 अन्य घायल हो गये।...////...