04-Apr-2022 06:19 PM
1234731
मुंबई 04 अप्रैल (AGENCY) बजाज ऑटो के मार्च 2022 में बिके वाहनों में 20 प्रतिशत की गिरावट हुयी है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसने पिछले माह में 2,97,188 वाहन बेचे हैं, जबकि मार्च 2021 में बिक्री संख्या 3,69,448 थी।
बजाज के एक बयान में कहा गया है कि घरेलू बाजार में वाहनों की उसकी कुल बिक्री 36 प्रतिशत से घटकर 1,26,752 रही, जबकि मार्च 2021 में यह संख्या 1,98,551 थी।
कंपनी ने घरेलू बाजार में इस बार मार्च 2021 में 1,07,081 दोपहिया वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले इसी माह में बिक्री का यह आंकड़ा 1,81,393 था।
कंपनी ने कहा कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 19,671 रही, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह संख्या 17,158 वाहनों की थी। इस बार मार्च में 21,193 वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात किया, जो मार्च 2021 की तुलना में चार प्रतिशत कम है।...////...