13-Apr-2022 05:32 PM
1234772
बैतूल, 13 अप्रैल (AGENCY) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर खरगोन दंगे के मामले में अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक विवादित फोटो पोस्ट डालने के मामले में आज बैतूल कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नीरज सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य की शिकायत पर श्री सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। विक्रम वैद्य ने कल कोतवाली में प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की उपस्थिति में लिखित शिकायत उन्हें दी थी, जिसमें श्री सिंह पर खरगोन दंगे मामले में ट्वीटर के माध्यम से विवादित फोटो पोस्ट कर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी, जिसकी जांच कराकर मामला दर्ज किया है।
इसी मामले में प्रदेश के विभिन्न थानों में श्री सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।...////...