बैंकों को दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए पर्याप्त सुविधायें रखने की सलाह
22-May-2023 04:03 PM 1234698
नयी दिल्ली 22 मई (संवाददाता) भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रचलन से वापस लिये गये दो हजार रुपये के नोट का कल से बदलने के लिए बैंकों को पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कहा है। आरबीआई ने इस संबंध में गत 19 मई को जारी आदेश में कहा था कि पहल की तरह की लोगों के लिए दो हजार रुपये के नोट बदलने की व्यवस्था होगी। बैंकों को गरमी के मौसम को देखते हुये शेडेड प्रतीक्षालय, पेयजल और आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। बैंकों को दैनिक आधार पर दो हजार रुपये के बदले गये नोट और जमा किये गये नोटों की जानकारी निर्धारित फॉर्म में भरकर रखनी होगी। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने गत 19 मई को दो हजार रुपये के नोट को प्रचलन बंद करने की घोषणा की थी। हालांकि ये नोट वैद्य बने रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में जमा या बदले जा सकेंगे। एक बार में 20 हजार रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट कल से बदले जा सकेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^