धर्मशाला 07 अक्टूबर (संवाददाता) शाकिब अल हसन (30 रन तीन विकेट) और मेहदी हसन मिराज (25 रन पर तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश ने विश्व कप मुकाबले में शनिवार को यहां अफगानिस्तान की पारी को 37.2 ओवर में 156 रन पर समेट दिया। इब्राहम जरदान (22) और रहमत शाह (18) ने अफगानिस्तान को संतुलित शुरूआत दी थी। जरदान के आउट होने के बाद कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (18) ने शाह के साथ मिलकर टीम के स्कोर को एक विकेट पर 83 तक पहुंचा दिया था मगर शाकिब अल हसन ने जरदान और शाह को नियमित अंतराल में आउट कर अफगान टीम को चोट दी जबकि बाद में मिराज ने शहीदी को विकेट के पीछे आउट कराया और अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 112 रन हो गया।...////...