न्यूयॉर्क, 04 अक्टूबर (संवाददाता) अमेरिका में मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोग घायल हो गए है। बाल्टीमोर पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनबीसी न्यूज ने बाल्टीमोर पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा, "आज रात कम से कम चार लोगों को गोली मार दी गई।" प्रवक्ता ने कहा कि चोटों को जानलेवा नहीं माना जा रहा है। बाल्टीमोर पुलिस ने एक्स पर कहा कि इस घटना को अब सक्रिय शूटर की स्थिति नहीं माना जाता है। यूनिवर्सिटी ने एक्स पर लिखा, यूनिवर्सिटी कैंपस में शेल्टर-इन-प्लेस आदेश हटा दिया गया है। गन वायलेंस आर्काइव ने कहा कि अमेरिका में पिछले वर्षों की तुलना में 2023 में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पिछले एक दशक में चार या अधिक लोगों के मारे जाने या घायल होने वाली सामूहिक गोलीबारी के मामलों की संख्या लगभग तीन गुना हो गई है। 2014 में अमेरिका में ऐसे 272 मामले दर्ज किए गए। गोलीबारी के मामलों की संख्या 2020 में 610 हो गई और तब से यह बढ़ रही है।...////...