बाइडेन ने की 42 अरब की हाई-स्पीड इंटरनेट कार्यक्रम की घोषणा
27-Jun-2023 01:15 PM 1234672
वाशिंगटन, 27 जून (संवाददाता) अमेरिका हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा की पहुंच का विस्तार करने की योजना बना रहा है और इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने 42 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि की घोषणा की है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 85 लाख से अधिक घर और छोटे व्यवसाय अभी भी उन क्षेत्रों में हैं, जहां कोई हाई-स्पीड इंटरनेट बुनियादी ढांचा नहीं है तथा लाखों लोग सीमित या अविश्वसनीय इंटरनेट विकल्पों के साथ जूझ रहे हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह घोषणा श्री बाडेन के अमेरिका में निवेश के एजेंडे के हिस्से के रूप में यह सुनिश्चित करने के लिए है कि अमेरिका में हर किसी की किफायती, विश्वसनीय हाई-स्पीड इंटरनेट तक पहुंच हो , प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा है। व्हाइट हाउस ने देश के इतिहास में सबसे बड़ी इंटरनेट फंडिंग घोषणा की तुलना फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के ग्रामीण विद्युतीकरण अधिनियम से की, जिसने 1930 के दशक में अमेरिका के लगभग हर घर और खेत में बिजली पहुंचाई थी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह राशि 2.7 करोड़ डॉलर से लेकर 3.3 अरब डॉलर से अधिक तक हैं। इससे प्रत्येक राज्य को न्यूनतम 10.7 करोड़ डॉलर प्राप्त होंगे। इसमें कहा गया है कि 19 राज्यों को एक अरब डॉलर से अधिक का आवंटन प्राप्त हुआ है। इनमें अलबामा, कैलिफोर्निया, जॉर्जिया, लुइसियाना, मिशिगन, मिसौरी, उत्तरी कैरोलिना, टेक्सास, वर्जीनिया और वाशिंगटन 10 शीर्ष पर है। व्हाइट हाउस ने कहा कि इन आवंटनों और बाइडेन प्रशासन के अन्य निवेशों के साथ, सभी 50 राज्यों, डी.सी. और क्षेत्रों के पास अब 2030 तक प्रत्येक निवासी और छोटे व्यवसाय को विश्वसनीय, किफायती हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए संसाधन हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^