लाहौर, 16 अप्रैल (संवाददाता) कप्तान बाबर आज़म (101 नाबाद) के शानदार शतक और हारिस रऊफ (27/4) की तेजतर्रार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में 38 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 शृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने शनिवार रात गद्दाफी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में 20 ओवर में 192 रन बनाये। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 20 ओवर में 154 रन तक ही पहुंच सकी।...////...