कोलंबो, 21 जुलाई (संवाददाता) श्रीलंका के गॉल में पहले टेस्ट में मेजबान टीम पर पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आज़म की दो अलग-अलग पुरस्कार राशि का चेक स्वीकार करते हुए एक तस्वीर वायरल हो गयी है। बाबर को दिये गये चेक पर शब्दों में दो हज़ार डॉलर जबकि अंकों में 5,000 डॉलर लिखा था। एक प्रशंसक ने तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जीएसटी काटने के बाद।’ किसी और ने टिप्पणी की, ‘सीटीसी बनाम इन हैंड सैलरी।...////...