अतीक को जल्द मिले उसके किये की सजा: जया पाल
27-Mar-2023 02:22 PM 1234667
प्रयागराज,27 मार्च (संवाददाता) राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में आरोपी अतीक अहमद को यहां पेशी के लिये लाया जा रहा है वहीं मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि अतीक को उसके किये की सजा जल्द मिलनी चाहिये ताकि फिर किसी उमेश पाल की हत्या नहीं हो। जया ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कहा “ मै मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बार-बार अनुरोध करुंगी कि ऐसे दुर्दांत अपराधी को जीने का अधिकार नहीं है। मेरा और मेरी मामी (राजू पाल की पत्नी पूजा पाल) की क्या गलती थी। हम कलम से लड़ाई लड़ रहे थे, इसे भी कलम से लड़नी चाहिए थी क्यों इसने राजू पाल और मेरे पति उमेश की हत्या की। ” जया पाल ने कहा कि उसने मेरा सुहाग उजाड़ दिया, बच्चों को अनाथ कर दिया और मेरा परिवार बिखर गया है। मेरे पूरे परिवार की बद्दुआ उसे जरूर लगेगी। अदालत मेरे परिवार के दर्द को समझेगी और उसे कड़ी से कड़ी सजा देगी ताकि वह दोबारा घिनौने अपराध को अंजाम न दे सके। उन्हें बाबा (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) पर पूरा भरोसा है। अभी तक उनका सकारात्मक भाव सामने दिखलाई पड़ रहा है। गौरतलब है कि उमेश पाल की 24 फरवरी को घर के बाहर अपराधियों ने गोलियाें और बम मारकर हत्या कर दी थी। उनकी सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद और राघवेंद्र की भी मौत हो गई। उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को अहमदाबाद के साबरमती जेल और उसके भाई असरफ को बरेली जेल से 28 मार्च को एमपी./एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए सड़क मार्ग से आज लाया जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^