अतीक को अन्य मामलों में भी दिलायेंगे कड़ी सजा :ब्रजेश
28-Mar-2023 11:46 PM 1234657
महोबा, 28 मार्च (संवाददाता) उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा का श्रेय सरकार की प्रभावी पैरवी को देते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि माफिया सरगना को अन्य आपराधिक मामलों में भी कड़ी सजा दिलायी जायेगी। श्री पाठक ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों ने अपराधियों एवं माफियाओं को संरक्षण प्रदान कर सूबे को अपराध की गर्त में धकेल दिया था। लोगों की जिंदगी नरक बन गई थी। आम आदमी ख़ौफ़ के साये में जी रहा था, लेकिन प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार आने के बाद गुंडों, अपराधियों और माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का कार्य प्राथमिकता से किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^