लखनऊ 15 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार और दुनिया की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कम्पनी अशोक लीलैंड के बीच शुक्रवार को हस्ताक्षरित हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) का स्वागत करते हुए कहा कि कंपनी प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस निर्माण की इकाई लगाएगी। यहां मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश सरकार की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा वाहन निर्माता कम्पनी अशोक लीलैंड ल़ि के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ शेनू अग्रवाल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मो संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अशोक लीलैंड लि0 कम्पनी का उत्तर प्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक है। यह आश्चर्य का विषय था कि 25-30 करोड़ की विशाल आबादी और देश की सबसे बड़ी युवा पूंजी वाले राज्य में, अब तक अशोक लीलैंड की उपस्थिति नहीं हो सकी थी। प्रदेश सरकार अपने हर निवेशक को सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। छह वर्ष पहले तक जो औद्योगिक समूह यहां आने से परहेज करते थे, आज यहां आने के बाद अपने संस्थान का विस्तार कर रहे हैं।...////...