मीरपुर, 16 जून (संवाददाता) नजमुल हुसैन शांतो (124) के शानदार शतक के बाद मोमिनुल हक (121 नाबाद) और कप्तान लिटन दास (66 नाबाद) के बीच 143 रन की अविजित साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने शुक्रवार को एकमात्र टेस्ट की दूसरी पारी चार विकेट पर 425 रन बना कर घोषित कर दी और मेहमान अफगानिस्तान को जीत के लिये 662 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय अफगानिस्तान दो विकेट पर 45 रन बना कर संघर्ष कर रहा था। अफगानिस्तान को जीत के लिये अभी भी 617 रन की दरकार है जबकि बंगलादेश एतिहासिक जीत से महज आठ कदम दूर खड़ा है।...////...