नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (संवाददाता) नीदरलैंड के एक्स्टर्डम में 13 अक्टूबर से शुरु होने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिये भारतीय सब जूनियर पुरुष और महिला हॉकी टीम मंगलवार तड़के रवाना हो गयीं। कप्तान मनमीत सिंह राय और उप-कप्तान आशु मौर्य के नेतृत्व में भारतीय सब जूनियर पुरुष हॉकी टीम नीदरलैंड्स बॉयज़ अंडर18 और अंडर16 टीमों से मुकाबला करेगी जबकि सब जूनियर महिला हॉकी टीम, कप्तान भाव्या के नेतृत्व में नीदरलैंड गर्ल्स अंडर18 और अंडर16 टीमों के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार है।...////...