03-Jun-2022 08:48 AM
1234698
वाशिंगटन, 03 जून (वार्ता /स्पूतनिक) अमेरिका के वाणिज्य विभाग के उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो (बीआईएस) ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उसने विमान और जहाज निर्माण कंपनियों सहित नई ब्लैकलिस्टेड 71 रूसी संस्थाओं के नाम प्रकाशित किए।
ब्यूरो ने नोटिस में कहा, "रूस के 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर आक्रमण करने के जवाब में अमेरिकी वाणिज्य विभाग 71 रूसी संस्थाओं को जोड़कर निर्यात प्रशासन विनियम (ईएआर) में संशोधन कर रहा है ... । इन संस्थाओं को अमेरिकी सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय सुरक्षा हितों या अमेरिका की विदेश नीति के विपरीत कार्य करते पाया गया है। "
ब्यूरो ने कहा कि इन संस्थाओं में चकालोव नोवोसिबिर्स्क एविएशन प्लांट, इरकुत्स्क एविएशन प्लांट, सेंट पीटर्सबर्ग शिपबिल्डिंग इंस्टीट्यूशन क्रायलोव 45, सुदूर पूर्वी जहाज निर्माण एवं जहाज मरम्मत केंद्र और ऑल रशियन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सपेरिमेंटल फिजिक्स शामिल हैं।...////...