अमेरिका ने बनायी अफगान शरणार्थियों की अस्थायी नागरिकता को नवीनीकृत करने की योजना
03-May-2023 11:54 AM 1234694
वाशिंगटन, 03 मई (संवाददाता) अमेरिका ने अफगानिस्तानी शरणार्थियों की अस्थायी नागरिकता को अगले दो साल के लिए नवीनीकृत करने की अनुमति देने की योजना बनाई है। सीबीएस न्यूज ने एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में करीब 77,000 अफगान शरणार्थियों को फिलहाल काम करने की इजाजत है। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) जून में नवीनीकरण आवेदन स्वीकार करना शुरू कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में अमेरिका में लाए गए अफगान शरणार्थियों के पहले समूह की अस्थायी नागरिकता जुलाई में समाप्त होने वाली है। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2021 में, अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने पर उसने तत्कालीन राष्ट्रपति अशरफ गनी को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के लिए कहा। अमेरिकी सेना भी अफगानिस्तान से लौट गयी। अफगानिस्तान भीषण आर्थिक संकट और भोजन की कमी के कारण मानवीय संकट की कगार पर पहुंच गया। अमेरिकी सेना ने उस समय अफगानिस्तान से 1,22,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^